ब्रिटिश कंपनी मार्टिन बेकर बेंगलुरु में लगाएगी प्लांट, विमानों की इजेक्शन सीटों का होगा निर्माण | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

ब्रिटिश कंपनी मार्टिन बेकर बेंगलुरु में लगाएगी प्लांट, विमानों की इजेक्शन सीटों का होगा निर्माण

Date : 17-Feb-2025

ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कंपनी मार्टिन बेकर, जो विमानों के इजेक्शन सीटों और सुरक्षा उपकरणों के निर्माण में अग्रणी है, भारतीय विमानों के इजेक्शन सीटों के रखरखाव और निर्माण के लिए बेंगलुरु में एक नया प्लांट स्थापित करेगी। इस प्लांट से न केवल भारतीय वायुसेना के विमानों के लिए इजेक्शन सीटों का निर्माण किया जाएगा, बल्कि यह सुविधा निर्यात अवसरों के लिए भी मददगार साबित होगी।

मार्टिन बेकर ने हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 83 तेजस एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमानों के लिए 108 आईएन16जी इजेक्शन सीटों में से लगभग 40 फीसदी आपूर्ति की है। इसके अलावा, एलसीए मार्क-1 के लिए भी 51 सीटों की डिलीवरी की जा चुकी है। कंपनी ने अब एलसीए मार्क-2 के लिए इजेक्शन सीट के डिजाइन पर एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के साथ बातचीत शुरू की है।

मार्टिन बेकर के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख स्टीव रॉबर्ट्स ने बयान में कहा कि 2025 के अंत तक बेंगलुरु में नया प्लांट खोला जाएगा, जहां भारतीय वायुसेना के विमानों की इजेक्शन सीटों का रखरखाव और निर्माण दोनों किया जाएगा। इसके साथ ही, कंपनी एएमसीए और टीईडीबीएफ जैसे भविष्य के कार्यक्रमों के लिए भी इजेक्शन सीटों की आपूर्ति का प्रस्ताव दे रही है।

मार्टिन बेकर कंपनी ने अपनी सीटों को 200 से अधिक फिक्स्ड-विंग और रोटरी एयरक्राफ्ट में फिट किया है, जिनमें लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग II जैसी आधुनिक तकनीकी प्रणालियां भी शामिल हैं। अब कंपनी भारतीय हवाई बेड़े के विमानों के लिए एचएएल और भारतीय वायुसेना को समर्थन प्रदान करेगी। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement