बीजिंग में पहली इंसान बनाम रोबोट हाफ मैराथन! | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

बीजिंग में पहली इंसान बनाम रोबोट हाफ मैराथन!

Date : 21-Apr-2025

चीन में रोबोट्स ने इंसानों के साथ लगाई 21 किमी की दौड़

बीजिंग में एक अनोखी और तकनीक से भरपूर घटना देखने को मिली, जहां पहली बार इंसान और रोबोट ने एक साथ हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) में हिस्सा लिया। इस अनोखी दौड़ का आयोजन बीजिंग के दक्षिण-पूर्वी यिझुआंग जिले में शनिवार को किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए।

रोबोट्स और इंसानों की रेस

इस ऐतिहासिक दौड़ में 21 रोबोट्स और कई इंसानों ने हिस्सा लिया। रोबोट्स की ऊंचाई 120 सेंटीमीटर से लेकर 1.8 मीटर तक थी। ये रोबोट चीन की दो प्रमुख टेक कंपनियों – नोएटिक्स रोबोटिक्स और ड्रायडअप – द्वारा बनाए गए थे।

परफॉर्मेंस ने सबको चौंकाया

जहां इंसानों ने यह मैराथन करीब 1 घंटे में पूरी कर ली, वहीं रोबोट्स ने इसे पूरा करने में 2 घंटे 40 मिनट का समय लिया। इस दौरान इंसानी ट्रेनर रोबोट्स के साथ मौजूद रहे और जरूरत पड़ने पर उन्हें सहारा भी दिया।

तकनीक का प्रदर्शन

इस रेस का मुख्य उद्देश्य चीन की रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रगति को दिखाना था। रोबोटिक्स सेंटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर तांग जियान ने बताया कि चीन में हर 10,000 कर्मचारियों पर औसतन 470 रोबोट्स काम कर रहे हैं, जो दुनिया में अग्रणी आंकड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैराथन में रोबोट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement