Instagram ला रहा है नया प्राइवेसी फीचर: अब पासवर्ड से लॉक कर सकेंगे अपनी Reels | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

Instagram ला रहा है नया प्राइवेसी फीचर: अब पासवर्ड से लॉक कर सकेंगे अपनी Reels

Date : 29-Apr-2025

 इंस्टाग्राम जल्द ही एक ऐसा नया प्राइवेसी टूल लॉन्च करने वाला है, जिससे यूजर्स अपनी Reels को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों और ब्रांड्स के लिए उपयोगी होगा जो चाहते हैं कि उनका कंटेंट केवल चुने हुए दर्शकों तक ही पहुंचे।

कैसे काम करेगा ये नया फीचर?

इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी Reel पर पासवर्ड सेट कर सकेंगे, जिसे डालने के बाद ही कोई उस कंटेंट को देख सकेगा। क्रिएटर्स पासवर्ड को कैप्शन में हिंट के रूप में दे सकते हैं या सीधे तय किए गए दर्शकों के साथ साझा कर सकते हैं। इससे कंटेंट की पहुंच पूरी तरह कंट्रोल में रहेगी।

कहां से मिला इस फीचर का संकेत?

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के एक आधिकारिक डिज़ाइन अकाउंट ने एक "Locked Reel" शेयर की थी, जिसे देखने के लिए एक सीक्रेट कोड — ‘threads’ — डालना पड़ा। सही कोड डालने के बाद 'Coming Soon' का मैसेज दिखा, जिससे साफ है कि यह फीचर जल्द लॉन्च होने वाला है।

क्यों है यह फीचर खास?

  • ब्रांड्स इसका उपयोग एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट लॉन्च या सीमित समय के ऑफर्स के लिए कर सकेंगे।

  • यूजर्स अपनी निजी वीडियो सिर्फ करीबी लोगों तक सीमित रख पाएंगे।

  • क्रिएटर्स इसे एक इंटरैक्टिव टूल की तरह यूज़ कर फॉलोअर्स के साथ एंगेजमेंट बढ़ा सकेंगे।

कब तक होगा लॉन्च?

हालांकि इंस्टाग्राम की ओर से इस फीचर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टेस्टिंग के संकेत बता रहे हैं कि यह अपडेट जल्द ही रोलआउट हो सकता है।

यह फीचर इंस्टाग्राम की ओर से यूजर्स की प्राइवेसी और कंटेंट कंट्रोल को लेकर एक बड़ा और जरूरी कदम माना जा रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement