अब स्पैम कॉल्स बनेंगी बीते ज़माने की बात!
मोबाइल फोन आज हर किसी की ज़रूरत बन चुका है, लेकिन बार-बार आने वाली लोन, इंश्योरेंस या क्रेडिट कार्ड ऑफर्स वाली स्पैम कॉल्स से हर यूज़र परेशान रहता है। अच्छी खबर ये है कि अब Jio, Airtel, Vi और BSNL यूज़र्स सिर्फ एक आसान स्टेप से इन अनचाही कॉल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
DND (Do Not Disturb) फीचर है इसका समाधान
TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा शुरू की गई यह सरकारी सेवा टेलीमार्केटिंग कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करने का आसान और भरोसेमंद तरीका है। एक बार DND एक्टिवेट कर देने के बाद स्पैम कॉल्स और मैसेज लगभग बंद हो जाते हैं।
सभी नेटवर्क पर DND एक्टिवेट करने का सबसे आसान तरीका:
-
अपने फोन से 1909 पर "START DND" लिखकर SMS करें।
-
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।
अलग-अलग नेटवर्क पर DND एक्टिवेट करने का तरीका:
Airtel यूज़र्स के लिए:
-
Airtel Thanks ऐप खोलें
-
‘More’ या ‘Services’ सेक्शन में जाएं
-
DND ऑप्शन पर क्लिक करें और कैटेगरी चुनें
Jio यूज़र्स के लिए:
-
MyJio ऐप खोलें
-
मेन्यू में जाकर ‘Settings’ चुनें
-
फिर ‘Service Settings’ में जाकर ‘Do Not Disturb’ ऑप्शन सेलेक्ट करें
Vi (Vodafone Idea) यूज़र्स के लिए:
-
Vi ऐप ओपन करें
-
मेन्यू में जाकर DND फीचर खोजें
-
अपनी पसंद के अनुसार कॉल्स और मैसेज ब्लॉक करें
DND क्यों है जरूरी?
-
आपकी निजता की सुरक्षा करता है
-
टेलीमार्केटिंग और स्पैम कॉल्स से बचाता है
-
मन की शांति देता है — बिना बार-बार परेशान हुए