WhatsApp से कितना अलग है एलन मस्क का XChat? जानिए 5 सबसे बड़े फर्क | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

WhatsApp से कितना अलग है एलन मस्क का XChat? जानिए 5 सबसे बड़े फर्क

Date : 07-Jun-2025

एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपने नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म XChat को लेकर, जो सीधे तौर पर WhatsApp को चुनौती दे रहा है। जहां WhatsApp दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, वहीं XChat मस्क के बहुप्रचारित "Everything App" के विज़न का अहम हिस्सा है। दोनों प्लेटफॉर्म चैटिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयरिंग जैसी सुविधाएं देते हैं, लेकिन इनकी कार्यप्रणाली और फीचर्स में कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं।

यहां जानिए WhatsApp और XChat के बीच के 5 सबसे खास अंतर:

1. मोबाइल नंबर की जरूरत बनाम अकाउंट लॉगिन

  • WhatsApp: अकाउंट बनाने और चैट करने के लिए मोबाइल नंबर जरूरी होता है।
  • XChat: इसमें मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है। यूजर सीधे अपने X (पहले Twitter) अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं, जो नंबर शेयर नहीं करना चाहने वालों के लिए फायदेमंद है।

2. ऐप बनाम इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म

  • WhatsApp: यह एक स्वतंत्र ऐप है, जिसे अलग से डाउनलोड करना होता है और यह Android, iOS, वेब और डेस्कटॉप पर चलता है।
  • XChat: इसे X प्लेटफॉर्म के भीतर ही इंटीग्रेट किया गया है। यानी आपको कोई नया ऐप इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा — सारी सुविधाएं X के अंदर ही मिलेंगी।

3. सिक्योरिटी स्टैंडर्ड

  • WhatsApp: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा देता है, जिससे आपकी चैटिंग सुरक्षित रहती है।
  • XChat: मस्क के अनुसार, इसमें बिटकॉइन-लेवल सिक्योरिटी दी जा रही है, जिससे यह WhatsApp से भी ज्यादा सिक्योर और हैक-प्रूफ हो सकता है।

4. मैसेज डिलीट फीचर

  • WhatsApp: यूजर खुद से "डिलीट फॉर एवरीवन" ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • XChat: इसमें ऑटो-डिलीट मैसेज का फीचर मिलेगा, जिससे मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे — यह प्राइवेसी के लिहाज से एक मजबूत फीचर है।

5. उपलब्धता और एक्सेस

  • WhatsApp: सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है — चाहे वे किसी भी डिवाइस या प्लेटफॉर्म पर हों।
  • XChat: फिलहाल यह बीटा स्टेज में है और सिर्फ X प्रीमियम यूजर्स को ही इसका एक्सेस मिला है। आम यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

XChat, एलन मस्क के डिजिटल इकोसिस्टम का एक क्रांतिकारी कदम हो सकता है। हालांकि अभी यह सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन इसके फीचर्स इसे WhatsApp से अलग और संभावित रूप से ज्यादा प्रभावशाली बनाते हैं। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement