अब यूज़र चुनेंगे फोटो और वीडियो ऑटो-डाउनलोड की क्वालिटी: WhatsApp का नया फीचर | The Voice TV

Quote :

धर्म और नीति के अनुसार शासन करना ही सच्चा राजधर्म है - अहिल्याबाई होलक

Science & Technology

अब यूज़र चुनेंगे फोटो और वीडियो ऑटो-डाउनलोड की क्वालिटी: WhatsApp का नया फीचर

Date : 10-Jun-2025

WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे यूज़र्स को फोटो और वीडियो के ऑटो-डाउनलोड की क्वालिटी चुनने का पूरा कंट्रोल मिलेगा. यह नया फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.18.11 में देखा गया है और इसे "Auto-download quality" नाम दिया गया है.

कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

यह फीचर आपको WhatsApp की सेटिंग्स में Settings > Storage and data > Auto-download quality पर मिलेगा. यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे:

  • Standard Quality (स्टैंडर्ड क्वालिटी): इस विकल्प को चुनने पर फोटो और वीडियो छोटी फ़ाइल साइज़ में डाउनलोड होंगे. इससे आपका डेटा कम खर्च होगा, डाउनलोड तेज़ी से होगा और आपके फ़ोन की स्टोरेज भी कम भरेगी.
  • HD Quality (एचडी क्वालिटी): इस विकल्प को चुनने पर फोटो और वीडियो बेहतर डिटेल्स और अच्छी क्वालिटी में डाउनलोड होंगे. हालांकि, इसके लिए ज़्यादा डेटा और स्टोरेज की आवश्यकता होगी.

यूज़र को मिलेगा पूरा कंट्रोल

अगर आपने ऑटो-डाउनलोड के लिए स्टैंडर्ड क्वालिटी सेट की है, तब भी आप किसी खास फोटो या वीडियो को ज़रूरत पड़ने पर मैन्युअल रूप से एचडी क्वालिटी में देख या डाउनलोड कर पाएंगे. इससे आपको अपनी पसंद के अनुसार मीडिया को मैनेज करने की आज़ादी मिलेगी.

पिछले अपडेट से जुड़ाव

यह नया फीचर WhatsApp के हाल ही में शुरू किए गए डुअल-अपलोड फीचर से जुड़ा हुआ है. डुअल-अपलोड फीचर में जब कोई यूज़र फोटो या वीडियो भेजता है, तो ऐप उसके दोनों वर्ज़न (स्टैंडर्ड और एचडी) सर्वर पर अपलोड करता है. अब इस नए ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी फीचर की मदद से रिसीवर खुद तय कर सकता है कि वे कौन सी क्वालिटी की फ़ाइल अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते हैं.

उपलब्धता

फिलहाल, यह फीचर कुछ बीटा यूज़र्स के लिए टेस्टिंग में है. उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में यह सभी WhatsApp यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

यह नया फीचर यकीनन उन यूज़र्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो अक्सर WhatsApp पर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं और अपने डेटा और स्टोरेज को बेहतर ढंग से मैनेज करना चाहते हैं.

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement