ChatGPT हो या Gemini, AI चैटबॉट्स इस्तेमाल करते वक्त ये गलतियां न करें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

Science & Technology

ChatGPT हो या Gemini, AI चैटबॉट्स इस्तेमाल करते वक्त ये गलतियां न करें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Date : 13-Oct-2025

आजकल AI चैटबॉट्स का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बच्चे हों या बड़े, हर कोई इनसे मदद ले रहा है। ऑफिस के काम हों या रिलेशनशिप सलाह, चैटबॉट्स ने कई मुश्किल कामों को आसान बना दिया है। लेकिन इन्हें इस्तेमाल करते समय कुछ खास सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं, क्योंकि छोटी-छोटी गलतियां भारी नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी बातें आपको ध्यान में रखनी चाहिए:

1. चैटबॉट की हर बात पर भरोसा न करें
चाहे ChatGPT हो या Gemini, ये चैटबॉट्स अपने ट्रेनिंग डेटा और गणनाओं के आधार पर जवाब देते हैं। इसलिए कभी-कभी वे गलत या भ्रामक जानकारी दे सकते हैं। इसलिए इनके जवाबों को बिना जांचे पूर्ण सत्य मानना सही नहीं है।

2. अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें
चैटबॉट्स भले ही दोस्ताना लगें, लेकिन अपनी पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या हेल्थ से जुड़ी संवेदनशील जानकारी कभी भी साझा न करें। आपकी यह जानकारी कंपनी के सर्वर पर स्टोर हो सकती है और इसका उपयोग चैटबॉट्स को बेहतर बनाने में किया जा सकता है।

3. इंसान समझकर भरोसा न करें
AI चैटबॉट्स इंसानों की तरह बात तो कर लेते हैं, लेकिन उनमें भावनाएं या संवेदनाएं नहीं होतीं। अगर कोई माफी मांग रहा है तो वह केवल प्रोग्राम के अनुसार जवाब दे रहा है, इसमें कोई असली इमोशन नहीं होता।

4. डेटा प्राइवेसी को नजरअंदाज न करें
कुछ फ्री या थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स आपके डेटा को विदेशों में स्टोर कर सकते हैं। इसलिए किसी भी चैटबॉट का उपयोग करने से पहले उसकी प्राइवेसी पॉलिसी ध्यान से पढ़ें। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो उस सेवा का इस्तेमाल न करें।

ऐसे कुछ जरूरी नियमों का पालन करके आप AI चैटबॉट्स का सुरक्षित और सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement