कार्तिक महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन गंगा नदी के घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए उमड़ते हैं. वैसे तो जहां भी गंगा बहती है, वह जगह अपने आप में बेहद खास होती है, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कुछ जगहों की रौनक देखने लायक होती है और इन जगहों पर काफी भव्य मेलों का आयोजन भी किया जाता है, जो कई दिनों तक चलते हैं. क्या आपको पता है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए कौन-कौन सी जगह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.
कार्तिक पूर्णिमा कई मायनों में खास होती है, क्योंकि इस गुरु पर्व भी होता है, इसलिए यह दिन पंजाबी धर्म के लोगों के लिए भी बहुत मायने रखता है. जान लेते हैं कि किन-किन जगहों के गंगा स्नान प्रसिद्ध हैं.
वाराणसी का पंचगंगा घाट-
बनारस या वाराणसी गंगा घाटों से लिए प्रसिद्ध है. कहा जाता है जो यहां पर एक बार आ जाए, तो बस वो यहीं का होकर रह जाता है. वैसे तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी में हर गंगा घाट पर स्नान करना का महत्व माना गया है, लेकिन यहां के पंचगंगा घाट को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए बहुत खास माना जाता है, क्योंकि यहां पर गंगा, यमुना, विशाखा, धूतपापा और किरणा का संगम होता है.
पुष्कर राजस्थान-
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राजस्थान के पुष्कर के मेले की रौनक तो देखने लायक होती है. यहां पर कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं और पूर्णिमा के दिन यह मेला अपने पीक पर होता है. पुष्कर झील के किनारे लगने वाले इस भव्य मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक से लोग आते हैं. वहीं यह मेला पशुओं की खरीदारी के लिए भी मशहूर है.
प्रयागराज यमुना तट पर स्नान-दान-
कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रयागराज में भी स्नान और दान का बहुत महत्व माना जाता है. यहां यमुना तट पर स्थानीय लोगों को अलावा भी दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं. स्नान-दान के अलावा यहां के घाटों पर दीपदान का नजारा भी बेहद अच्छा लगता है.
गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश-
उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर काफी ज्यादा भीड़ जुटती है. दिल्ली से करीब 120 किलोमीटर दूर गढ़ मुक्तेश्वर या गढ़ गंगा के घाट की शोभा कार्तिक पूर्णिमा पर दिल जीत लेने वाली होती है. माना जाता है कि यहां स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
हरिद्वार गंगा नदी स्नान-
हरिद्वार में हर की पौड़ी पर स्नान करने की इच्छा तो हर किसी की होती है. वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचते हैं. इस दिन के लिए प्रशासन की तरफ से खास व्यवस्थाएं की जाती हैं.