22 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना, पांच सोमवार होंगे, सालों बाद बन रहा अद्भुत संयोग | The Voice TV

Quote :

भविष्य का निर्माण करने के लिए सपने से बढ़कर कुछ नहीं है - विक्टर ह्यूगो

Travel & Culture

22 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना, पांच सोमवार होंगे, सालों बाद बन रहा अद्भुत संयोग

Date : 19-Jul-2024

 रांची, 19 जुलाई । भगवान शिव के पूजन का विशेष माह सावन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। खास संयोग है कि सोमवार से ही सावन महीने का शुभारंभ हो रहा है। इस बार सावन में पांच सोमवारी पड़ेगी, जिस कारण यह महीना और शुभ हो रहा है। सालों ऐसाअद्भुत संयोग बाद बन रहा है।

सावन के कृष्ण पक्ष में एक तिथि का हानि होने के कारण यह पक्ष 14 दिनों का है। पंडित रामदेव पाण्डेय ने कहा कि अमावस्या तिथि को पुष्य नक्षत्र मिलने के कारण इस वर्ष मध्यम व समुचित वर्षा की संभावना है। सावन में साग नहीं खाने का विधान है। सावन में प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है। यह जलाभिषेक मंदिर व घर दोनों जगह कर सकते हैं। यदि प्रतिदिन मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक व व्रत कर सकते हैं।

साथ ही सावन में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र का जाप, हवन, लघुरुद्र, महारुद्र, अतिरुद्र व शिव चालीसा के पाठ और मंत्र जाप का भी विशेष महत्व है। इस मास में काफी भक्त बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए बैद्यनाथ धाम जाते है। वहीं बाबा अमरनाथ सहित अन्य शिवलिंग का दर्शन करने व जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। इस महीन के प्रत्येक मंगलवार को देवी पूजन व हनुमान जी के पूजन व दर्शन करने का विशेष महत्व है।

पांच अगस्त से सावन शुक्ल पक्ष शुरू हो रहा है। इस पक्ष मे नवमी तिथि की वृद्धि व द्वादशी तिथि की हानि होने के कारण यह पक्ष पूरे 15 दिनों का है। इस पक्ष में शनिवार को सिंह की संक्रांति पड़ने के कारण अत्यधिक बारिश की संभावना है। 19 अगस्त को रक्षा बंधन व सावन मास का समापन है। साथ ही व्रत व स्नान दान की पूर्णिमा है। 19 अगस्त को रात 12.28 बजे तक पूर्णिमा है। दोपहर 1:25 के बाद से रक्षाबंधन शुरु होगा, क्योंकि इससे पहले भद्रा रहेगा।

पहाड़ी मंदिर में 21 जुलाई से शुरू हो रहा सावन महोत्सव

पहाड़ी मंदिर में 21 जुलाई से सावन महोत्सव शुरू हो रहा है। इसका शुभारंभ शाम चार बजे होगा़ यह निर्णय मंदिर विकास समिति की बैठक में लिया गया़ पहाड़ी मंदिर में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। पहाड़ी मंदिर के पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे़। वहीं कांवरियाें के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। मंदिर को लाइट व प्राकृतिक फूलों से सजाया जायेगा। पहाड़ी बाबा तक जाने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गयी है।

सावन के पांच सोमवार

सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई

सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त

सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त

सावन का पांचवा सोमवार 19 अगस्त

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement