Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

Travel & Culture

दिल्ली की सबसे डरावनी जगह

Date : 29-Dec-2022

 Haunted Places in Delhi in Hindi: दिल्ली भारत देश की राजधानी है. यहाँ कई तरह के आकर्षक इतिहासिक स्थलों, पुराने महलों, कब्रों, रानियों, सम्राटों, और राजकुमारों के कहानियो से भरी हुई है. 

दिल्ली एक पर्यटन स्थलों के लिए ही नही बल्कि अलौकिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली में कई स्थल है जहा पर पर्यटको से भरा रहता है और कई एसी जगह है भी है जो वीरान पारी होती है और उसको लेकर अलौकिक कहानियां भी बताई जाती है जो हर किसी को हैरान कर देती है.

बहुत ही ऐसे लोग है जो दिन में तो चले जाते हैं लेकिन शाम ढलते ढलते वही जगह पर जाने से कतराते हैं यदि आप भी ऐसे भुतिया जगहों के बारे में पढना या जानना चाहते है तो इस लेख को अवश्य पढ़ें. तो आइये जानते है दिल्ली में ऐसी कौन सी ऐसी 10 जगहे हैं जिनके बारे में मन जाता है की वहा आज भी भूतो और आत्माओ का वसेरा है.

1. दिल्ली छावनी-दिल्ली cantonment  जिसे cant. भी कहा जाता है. ये इलाका एक छोटे से जंगल के तरह है जिसमे चारो तरफ सिर्फ पेड़ ही पेड़ है. दिल्ली छाबनी में सफ़ेद लिवाश पहनी एक महिला लोगो से लिफ्ट मांगती है, अगर आप आगे निकल जाते हैं तो महिला कार के जितना तेज भाग कर पीछा करती है. 

बहुत से लोगो ने उसे देखे जाने का पुष्टि भी की है हालाँकि आज तक किसी इंसान को नुकशान हुआ हो, ऐसी कोई खबर नही है. ये लोगो का भ्रम है या मान्यता ये तो वही बता सकते हैं.

2. दिल्ली की सबसे डरावनी जगह फिरोज शाह कोटला किला-

1354 में फ़िरोज़ शाह द्वारा बनाया गया यह किला आज खंडर हो चूका है. ऐसा मन जाता है की किला कई जीनो का घर है इसीलिए सूर्यास्त होने के बाद यहाँ पर कोई नही जाता है.

यहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा यहाँ हर गुरुवार को मोमबतियां और अगरबत्ती और प्रसाद चढ़ाने आते हैं जिससे जिन को खुसी प्राप्त होती है. यदि आप दिल्ली घुमने जा रहे हैं तो इस किले में जरुर जाएँ.

3. भूली भटियारी का महल-

यह महल किसी ज़माने में तुगलक वंश का शिकार गाह हुआ करता था. इस महल का नाम भूली भटियारी इसकी देख भाल करने  वाली महिला के नाम पर पड़ा है. अँधेरा होने के बाद यहाँ परिंदा भी पर नही मरता. 

लेकिन अक्सर सुनाई देने वाली अजीब गरीब आवाज़े यहाँ का महौल बेहद डरावना कर देती है.

4. म्युटिनी हाउस-

ये कश्मीरी गेट के पास है. ये स्मारक 1857 में मरे गये सिपहिओ के याद में अंग्रेजो ने बनवाया था. यादें और साये यहाँ अभी भी इस ईमारत के आस पास दीखते हैं. इसीलिए इसे भुतिया जगहों में एक मन जाता है. कुछ km फैले इस इलाके में बच्चो की आत्माए देखने का दावा बहुत सारे ने किया है.

 

5. जमाली कमाली का मकबरा और मस्जिद-

जमाली कमाली का मस्जिद जो की महरौली इलाके में है. इस जगह के बारे में लोगो का कहना है यहाँ जिन रहते है. कई लोगो को इस वजह से कई सरे डरावने अनुभव भी हुए है. माना ये भी जाता है जमाली की मकबरी का निर्माण हुमायूँ के राज के दौरान किया गया था.

मकबरे में 2 संगमरमर के कब्र हैं एक जमाली की और दूसरी कमाली की.

 

6. दिल्ली के मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 9- 

नाईट शिफ्ट में काम करने वाले कॉल सेंटर के लोगो को बहुत सारी डरावनी अनुभव यहाँ देखे गये हैं. इस इलाके में लोगो को थप्पड़ पड़ने की शिकायत है साथ ही वो ये भी बताते हैं उनके आने जाने वाली कैब के आगे एक औरत आ जाती है और तेज रफ़्तार से उनके आगे सामने दौरते हुए गायब हो जाती है. 

7. हॉउस नंबर डब्ल्यू 3-

एक बुजुर्ग दंपति की हत्या किस मकान में कर दी थी और इसके बाद उनके मृत्य शारीर को वही टंकी से 1 महीने बाद बरमाद किया गया था. आसपास के रहने वाले लोगो ने वहा किसी के रोने और चीखने चिल्लाने के आवाज़े सुनी है. इस मकान में अब कोई नही रहता, इसीलिए इसे भुतिया मकान कह कर लोग दूर रहते है.

 

 

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement