प्रेरक प्रसंग:- निष्कामी दयानंद | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

Editor's Choice

प्रेरक प्रसंग:- निष्कामी दयानंद

Date : 22-Oct-2024

एक छोटी- सी ज्ञान-गोष्ठी में स्वामी दयानंद के कुछ भक्त बैठे थे | उनमें से एक ने सकुचाते हुए कहा- “स्वामीजी, जो कुछ मैं पूछना चाहता हूँ, वह आपके निजी जीवन से घनिष्ठ संबंध रखता है, इसलिए पूछते हुए संकोच हो रहा है |” स्वामीजी बोले, “आचार्य और शिष्य का संबंध आवरणरहित होता है | जानते नहीं, मशाल के साथ अँधेरा भी रहता ही है – भले ही मात्रा में नगण्य ही क्यों न हो | इसलिए निसंकोच होकर पूछो|”

तब उस महानुभाव ने पूछा, “महाराज, आपको क्या कभी काम ने नहीं सताया ?” प्रश्न सचमुच बड़ा बेढब था | यह सुन स्वामीजी ने नेत्र  मींच लिए और समाहित से हो गए | फिर बोले, “प्रश्न सचमुच ही समझदारी का किया गया है | शिष्यों को गुरु से और गुरु को शिष्यों से कुछ भी छिपाकर नहीं रखना चाहिए, तभी तो शिष्य उच्च बन सकते हैं | अस्तु, काम मेरे समीप नहीं आया, न ही मैंने उसे देखा है | यदि जब-तब आया भी होगा, तो मेरे मस्तिष्क और हृदय के द्वारों को बंद  देखकर, बाहर बैठे-बैठे उकताकर, निराश हो लौट गया होगा |

मेरे मस्तिष्क और हृदय को वेद- भाष्यादी के लेखन तथा शास्त्र अर्थों से अवकाश कहाँ मिलता है, जिससे बचे समय में मेरे हृदय तथा मस्तिष्क का द्वार बाहर को खुले और मैं इस निम्न दैहिक स्तर पर आकर यहां के दृश्य देखूं, सुनूँ और उन पर ध्यान दूँ ?

इतने में एक सज्जन ने पूछ ही लिया, “महाराज, अपराध क्षमा करें | क्या आप स्वप्न में भी कभी काम से पीड़ित नहीं हुए ?” इस पर दयानंद ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “भाई जब काम को मेरे अंतर में प्रवेश करने के लिए द्वार ही नहीं दिखाई दिया, तब वह क्रीड़ा भी कैसे और किससे करता ? जहाँ तक मेरी स्मृति काम दे रही है, इस शरीर से शुक्र की एक बूंद भी बाहर नहीं गयी हैं |”

सुन सब अवाक् रह गए | भला इतना उच्च जीवन कितने मानवों से साध सकेगा ? 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement