"ट्विटर रिव्यू में मिली फतेह, यूजर्स ने की जमकर तारीफ, बोले- इमोशन, एक्शन और एंटरटेनमेंट का शानदार मिश्रण !" | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

Art & Music

"ट्विटर रिव्यू में मिली फतेह, यूजर्स ने की जमकर तारीफ, बोले- इमोशन, एक्शन और एंटरटेनमेंट का शानदार मिश्रण !"

Date : 10-Jan-2025

 सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म फतेह को ट्विटर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानते हैं यूजर्स ने फिल्म को लेकर क्या राय दी?

सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सोनू सूद की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यूजर्स अभिनेता की अदाकारी और निर्देशन को सराह रहे हैं। फिल्म में सोनू ने अभिनय भी किया है। आइए जानते हैं एक्स (ट्विटर) यूजर्स ने फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है?

एक्स यूजर्स को पसंद आई ‘फतेह’
‘फतेह’ रिलीज होने के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है। वहीं, यूजर्स फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “फतेह एक एक्शन फिल्म है, जो बॉलीवुड में एक्शन को नया रूप देती है। सोनू सूद की एक्टिंग शानदार है और कहानी दिलचस्प है। सचमुच देखने लायक है।”

एक और यूजर ने फिल्म का एक्शन सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सोनू सूद की नई एक्शन फिल्म आई है धांसू एक्शन सीन।”

फिल्म की तारीफ करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, “फिल्म में हर तरह के दमदार एक्शन सीक्वेंस से लेकर दिल को छू लेने वाली भावनाएं शामिल हैं। हांस जिमर का संगीत इसे एक अलग स्तर पर ले जाता है, जिससे यह कभी ना भूलने वाली बन जाती है।” 

एक यूजर ने सिनेमैटोग्राफी की तारीफ करते हुए लिखा, “सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है, एक्शन और इंटीमेट मोमेंट्स को समान रूप से बेहतरीन तरीके से कैद किया गया है। यह विजुअल ट्रीट है, हालांकि फिल्म देखते हुए कई बार आपको कहानी का अंदाजा हो जाता है।” 

एक और यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “इमोशन, एक्शन और मनोरंजन ये सारी चीजें आपको एक साथ मिलेंगी, इसे देखना न भूलें।” 

‘फतेह’ स्टार कास्ट
फतेह एक बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सोनू सूद ने किया है। फिल्म में अभिनेता सोनू सूद मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सोनू सूद के अलावा फिल्म में जैकलीन, शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण सोनू सूद की होम प्रोडक्शन कंपनी ने किया है। 

‘फतेह’ बजट
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म से होने वाली कमाई को सोनू सूद ने दान देने की घोषणा की है। फिल्म के टिकट की कीमत पहले दिन 99 रुपये रखी गई है।

 
 
 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement