रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से रूस और उसके सहयोगियों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी को खारिज करते हुए कहा कि मॉस्को ऐसे अतिरिक्त प्रतिबंधों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में लावरोव ने स्पष्ट किया कि रूस पहले से ही अभूतपूर्व प्रतिबंधों के दायरे में है, और वह किसी भी नए आर्थिक दबाव से निपटने में सक्षम है।
यह प्रतिक्रिया ट्रम्प की उस घोषणा के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि रूस 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंचता, तो अमेरिका रूस पर 100% द्वितीयक टैरिफ लगाएगा।
लावरोव ने ट्रम्प की समय-सीमा को भी सवालों के घेरे में रखते हुए कहा कि मास्को यह समझना चाहेगा कि 50 दिनों की यह अवधि किस आधार पर तय की गई है, क्योंकि अतीत में भी 24 घंटे और 100 दिन की समय-सीमाएँ दी जा चुकी हैं, जिनका कोई स्पष्ट आधार नहीं था।
इसके अतिरिक्त, लावरोव ने एससीओ देशों की ओर से ईरान के परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के वैध अधिकार के प्रति समर्थन को दोहराया, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।