गाजा पट्टी में जारी संघर्ष के बीच, इज़राइली हवाई हमलों ने एक बार फिर भारी जानमाल का नुकसान पहुंचाया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान हुए हमलों में 90 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 278 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
सोमवार शाम को हुए सबसे घातक हमलों में, गाजा सिटी के तेल अल-हवा ज़िले में एक ही परिवार के 19 सदस्य उस समय मारे गए जब उनका घर निशाना बना। वहीं, चार अन्य लोगों की मौत एक आश्रय शिविर पर हमले में हुई।
उत्तरी शाती शरणार्थी शिविर में भी हालात बेहद गंभीर रहे। हमलों में हमास के 68 वर्षीय विधायक समेत एक दंपति और उनके छह बच्चों की जान चली गई, जो उसी इमारत में शरण लिए हुए थे।
इन हमलों पर अब तक इज़रायली सेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लगातार हो रही हिंसा से गाजा में मानवीय संकट और गहरा गया है।