बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सहयोग से थाईलैंड के माई सोत से 26 महिलाओं सहित कुल 270 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया। यह अभियान थाई सरकार के सहयोग से चलाया गया, जिसमें भारतीय वायु सेना की दो विशेष उड़ानें शामिल रहीं।
इन भारतीय नागरिकों को थाई अधिकारियों ने देश में अवैध प्रवेश और आव्रजन नियमों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया था। दूतावास के अनुसार, ये लोग हाल ही में म्यांमार के म्यावड्डी से थाईलैंड पहुंचे थे, जहां वे कथित रूप से साइबर धोखाधड़ी केंद्रों में कार्यरत थे।
थाईलैंड और म्यांमार में स्थित भारतीय मिशन ऐसे अन्य भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जो अभी भी म्यांमार में इसी तरह की गतिविधियों में फंसे हुए हो सकते हैं।
भारतीय दूतावास ने नागरिकों से अपील की है कि वे विदेश में नौकरी स्वीकार करने से पहले नियोक्ता और भर्ती एजेंट की विश्वसनीयता की पूरी जांच अवश्य करें।
