नवम्बर माह के लिए असामान्य रूप से शक्तिशाली तूफ़ान कालमेगी फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद अब वियतनाम में प्रवेश कर चुका है। यह तूफ़ान भीषण हवाएँ और भारी बारिश लेकर आया है, जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
फिलीपींस में इस तूफ़ान की चपेट में आने से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं।
वियतनाम में कालमेगी की रफ़्तार 183 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच गई है। बढ़ते जलस्तर और भूस्खलन के ख़तरे को देखते हुए अधिकारियों ने 5 लाख 37 हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है। क्वांग न्गाई प्रांत में तीन मछुआरे लापता हैं, जब उनकी नाव तेज़ लहरों में बह गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफ़ान से कुछ इलाकों में 60 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है, जिससे वियतनाम के मध्य प्रांतों में पहले से जारी बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
