Quote :

"हमारे जीवन का उद्देश्य खुश रहना है" - दलाई लामा

International

अमेरिकी पहल पर हो रहे लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में ताइवान को बुलाने से भड़का चीन

Date : 28-Mar-2023

 वाशिंगटन/ बीजिंग, 28 मार्च । अमेरिकी पहल पर हो रहे लोकतंत्र शिखर सम्मेलन (समिट ऑफ डेमोक्रेसीज) में ताइवान को बुलाने से चीन भड़क उठा है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 121 देशों को आमंत्रित किया गया है, लेकिन रूस और चीन को न्योता नहीं मिला है।

अमेरिका की पहल मंगलवार से तीन दिन का लोकतंत्र शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया, जाम्बिया, कोस्टारिका और नीदरलैंड सह-मेजबान की भूमिका में हैं। दिसंबर 2021 में हुए पहले शिखर सम्मेलन में 113 देशों ने हिस्सा लिया था। इस बार इसमें 121 देश आमंत्रित किये गए हैं। सम्मेलन को ज्यादातर आमंत्रित नेता वर्चुअल (ऑनलाइन) माध्यम से संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन को लेकर चीन का गुस्सा मुखर होकर सामने आया है।

दरअसल, सम्मेलन में चीन और रूस को तो आमंत्रित ही नहीं किया गया है, बल्कि ताइवान को बुलाया गया है। चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और ताइवान के मसले पर अमेरिका के साथ चीन का मतभेद जगजाहिर है। अब चीन ने इस आयोजन को ही कठघरे में खड़ाकर आरोप लगाया है कि इस आयोजन के जरिए अमेरिका दुनिया में विभाजन को चौड़ा कर रहा है।

माना जा रहा है कि चीन को तानाशाह देश बता कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन और उसके साथी देशों को घेरने की रणनीति के तहत इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। इसके जवाब में चीन ने 100 देशों के 300 मेहमानों को बुलाकर अमेरिका की ‘दादागीरी’ का विरोध किया। चीन के इस आयोजन में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य ली शुलेई ने कहा कि अमेरिका स्वयंभू जज के रूप काम करते हुए यह तय कर रहा है कि कौन देश लोकतांत्रिक है और कौन नहीं।

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक दस्तावेज जारी कर कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र गिरावट के दौर में है, जबकि अमेरिका दुनिया भर में तनाव और अफरातफरी फैलाने में लगा हुआ है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि अमेरिका दुनिया के लिए कभी वरदान नहीं, बल्कि वह एक अभिशाप रहा है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका में चीनी राजदूत चेन शियाओदोंग ने आरोप लगाया कि अमेरिका लोकतंत्र शिखर सम्मेलन के जरिए दुनिया में विभाजन पैदा कर अपनी दादागिरी जारी रखना चाहता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement