अपनों की गोली से लश्कर आतंकवादी का सीना छलनी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

अपनों की गोली से लश्कर आतंकवादी का सीना छलनी

Date : 20-Nov-2022

 श्रीनगर, 20 नवंबर (हि.स.)। अनंतनाग जिले के बिजबिहडा के चेकी डूडू इलाके में अपनों की गोली से एक लश्कर आतंकवादी मारा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी ट्वीट कर दी।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि इस इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए लश्कर के आतंकी सज्जाद तांत्रे निवासी कुलगाम की मदद से पुलिस और सेना ने दबिश दी। तलाशी के दौरान सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचे। अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में सज्जाद तांत्रे घायल हो गया। उसे तुरंत एसडीएच बिजबिहाडा ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक सज्जाद तांत्रे पीएसए से रिहा हुआ था। उसने खुलासा किया था कि उसने 13 नवंबर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबिहाडा में दो बाहरी मजदूरों पर हमला किया था। हमले में घायल मजदूर छोटा प्रसाद ने 18 नवंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/मुकुंद

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement