प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर साल भर चलने वाले उत्सव का श्रीगणेश | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर साल भर चलने वाले उत्सव का श्रीगणेश

Date : 07-Nov-2025

 नई दिल्ली, 07 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर साल भर चलने वाले उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, यह कार्यक्रम इस साल सात नवंबर से अगले साल सात नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव की औपचारिक शुरुआत है, जो उस अमर रचना की 150वीं वर्षगांठ का प्रतीक होगा, जिसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरणा दी और आज भी राष्ट्रीय एकता व गर्व का भाव जगाती है।

इस अवसर पर देशभर में सुबह करीब 9:50 बजे सार्वजनिक स्थलों पर वंदे मातरम् के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया जाएगा। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने अक्षय नवमी के दिन वंदे मातरम् की रचना की थी, जो बाद में उनके उपन्यास ‘आनंदमठ’ का हिस्सा बनी। मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता के रूप में समर्पित यह गीत भारत की जागृत राष्ट्रीय चेतना और आत्मसम्मान का शाश्वत प्रतीक बन गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस उत्सव की पूर्व संध्या पर गर्व करते हुए एक्स पर लिखा,'' कल सात नवंबर का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। हम वंदे मातरम् गान के गौरवशाली 150 वर्षों का उत्सव मनाने जा रहे हैं। यह वो प्रेरक आह्वान है, जिसने देश की कई पीढ़ियों को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत किया है। इस विशेष अवसर पर सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली में एक समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। यहां एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा। वंदे मातरम् का सामूहिक गायन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा।''

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement