नितिन गडकरी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए 573.13 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

नितिन गडकरी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए 573.13 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

Date : 24-Nov-2022

नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए 573.13 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुलुगु जिले में एनएच-163 के हैदराबाद-भूपालपट्टनम खंड से पेव्ड शोल्डर के साथ मौजूदा 2 लेन की सड़क को 2 लेन चौड़ा करने के काम किया जाएगा। इसके लिए 136.22 करोड़ रुपये की कुल लागत मंजूर की गई है।

उन्होंने कहा कि परियोजना खंड प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे लकनावरम झील और बोगोथा झरने को जोड़ता है। इस खंड के विकास से तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बीच अंतरराज्यीय संपर्क में सुधार होगा। मंत्री ने कहा कि मुलुगु जिला एक वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिला है और इस खंड के विकास से सरकार को वामपंथी उग्रवाद गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।

गडकरी ने कहा कि एनएच-167के पर पेव्ड शोल्डर के साथ दो को चार लेन किए जाने को ईपीसी मोड पर 436.91 करोड़ रुपये की कुल लागत से मंजूरी दी गई है। जिसमें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में नागरकुर्नूल जिले में कृष्णा नदी पर प्रतिष्ठित पुल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि एनएच-167 के हैदराबाद/कलवाकुर्थी और तिरुपति, नंद्याला/चेन्नई जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के बीच की दूरी को लगभग 80 किलोमीटर कम कर देगा। क्योंकि वर्तमान में एनएच-44 का अनुसरण करने वाला यातायात पूरा होने के बाद एनएच-167के पर चला जाएगा। उन्होंने कहा कि नंद्याला कृषि उत्पादों और वन उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है क्योंकि यह नल्लामाला वन के निकट है। उन्होंने कहा कि कोल्लापुर में स्वीकृत प्रतिष्ठित पुल दोनों राज्यों के लिए प्रवेश द्वार होगा और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement