नेटवर्क योजना समूह की 89वीं बैठक में सड़क, रेल और मेट्रो के क्षेत्रों में प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया | The Voice TV

Quote :

“अगर मेहनत आदत बन जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।”

National

नेटवर्क योजना समूह की 89वीं बैठक में सड़क, रेल और मेट्रो के क्षेत्रों में प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया

Date : 15-Mar-2025

 प्रधानमंत्री गति शक्ति के अन्‍तर्गत नेटवर्क योजना समूह की 89वीं बैठक में आज सड़क, रेल और मेट्रो के क्षेत्रों में प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया। आठ परियोजनाओं का मूल्यांकन किया, जिनमें से चार सड़क, तीन रेल और एक मेट्रो से संबंधित हैं।

 

    इन में मेघालय में NH-62 के दारुगिरी से दालू खंड सहित मौजूदा सड़क को दो लेन वाले राजमार्ग में विकसित करना शामिल है। रेल मंत्रालय की 32 किलोमीटर लंबी ब्राउनफील्ड परियोजना मुंबई-पुणे-सोलापुर-वाडी-चेन्नई कॉरिडोर पर यात्रियों की बढती संख्‍या और माल ढुलाई के काम में बढोत्तरी की ओर ध्‍यान दिलाती है।

 

राजकोट मेट्रो परियोजना एक ग्रीनफील्ड शहरी परिवहन पहल है जिसका उद्देश्य गुजरात के राजकोट में भीड़भाड़ को कम करना और परिवहन का एक स्थाई तरीका प्रदान करना है।

 

    वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि इन पहलों से रसद दक्षता को बढ़ावा मिलने, यात्रा के समय को कम करने और इन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक गतिविधि बढने की उम्मीद है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement