रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू को उनकी 128वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेश में उन्होंने बताया कि अल्लूरी सीताराम राजू ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ रम्पा विद्रोह का नेतृत्व किया और आदिवासी समुदायों के अधिकारों एवं सम्मान के लिए निडरता से संघर्ष किया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अल्लूरी का बलिदान और प्रतिरोध का जीवन न्याय तथा आत्मसम्मान की खोज में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। उनका साहस और नेतृत्व आज भी देशवासियों को स्वतंत्रता और समानता के प्रति जागरूक करता है।