केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रांची में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council - EZC) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 70 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ओडिशा की ओर से मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा और मंत्री मुकेश महालिंगम भाग लेंगे। बिहार का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी करेंगे। पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य मौजूद रहेंगी, जबकि झारखंड की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे।
बैठक के मुख्य एजेंडे:
-
यौन अपराधों की त्वरित जांच के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना
-
हर गांव तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने पर चर्चा
-
आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) के कार्यान्वयन की समीक्षा
-
अंतर-राज्यीय मुद्दों और पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की प्रगति का आकलन
राज्य सरकारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहरी नियोजन और सहकारी ढांचे को मजबूत करने से जुड़े 20 से अधिक प्रस्ताव पेश किए हैं।
झारखंड की विशेष मांगें:
-
कोयला खदानों की रॉयल्टी के 1.36 लाख करोड़ रुपये की लंबित राशि की मांग
-
वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 14 जिलों के लिए सुरक्षा व्यय सहायता (SRE फंड) की बहाली
इसके अलावा, बैठक में बिहार के साथ परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे और पश्चिम बंगाल के साथ जल बंटवारे जैसे जटिल मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात रांची पहुंचे। बैठक स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।