मणिपुर की विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

मणिपुर की विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश

Date : 11-Jul-2025

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली बैठक में की समीक्षा

इंफाल, 11 जुलाई । मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर राज्य की प्रगति, चुनौतियां और चल रही परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शुक्रवार को हुई

इस बैठक में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअली शामिल हुए।

बैठक में पोलो पर्यटन सर्किट का विकास, विश्वविख्यात लोकतक झील के संवर्धन, पाम ऑयल की खेती को बढ़ावा और बुनकर समुदाय के लिए समर्थन जैसे प्राथमिक मुद्दों पर चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने हालिया "उभरता पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन" से उत्पन्न निवेश अवसरों की समीक्षा की और उनके प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में मणिपुर के राज्यपाल भल्ला ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय की परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए। राजभवन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान भविष्य की रणनीतियों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान भी की गई। बयान के अनुसार, लॉजिस्टिक्स को मजबूत करना, निवेश को आकर्षित करना, ग्रामीण विकास को गति देना, प्राथमिक परियोजनाओं की निगरानी और डोनर व पूर्वोत्तर परिषद के तहत लंबित योजनाओं को पूरा करना बैठक के अहम एजेंडे में शामिल रहे।

बैठक में मणिपुर के मुख्य सचिव पी सिंह ने राज्य की प्रगति, चुनौतियां और चल रही परियोजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हथकरघा, हस्तशिल्प, वस्त्र उद्योग, पर्यटन, परिवहन, कनेक्टिविटी और पाम ऑयल उत्पादन से जुड़े विषयों पर भी विशेष चर्चा की। बैठक में मंत्री सिंधिया ने केंद्र और राज्य के बीच निरंतर सहयोग को मणिपुर के बदलाव और समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया। समीक्षा बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement