केंद्र सरकार ने बिहार को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के मोकामा-मुंगेर खंड का हाइब्रिड वार्षिकी मोड में निर्माण होगा। यह सड़क मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर और मुंगेर को भागलपुर से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को तेज और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बुधवार को हुई बैठक में उक्त फैसला लिया गया। मोकामा-मुंगेर सेक्शन 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क होगी। इसकी कुल लंबाई 82.4 किलोमीटर होगी। परियोजना पर लगभग 4,447 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार का मानना है कि इस परियोजना से क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास तेज होगा।
मंत्रिमंडल के फैसलों के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर पर वाहन औसतन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे। इसकी डिजाइन स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। नई सड़क बनने से यात्रा का समय घटकर करीब डेढ़ घंटा रह जाएगा। इस परियोजना से रोजगार भी बढ़ेगा। लगभग 14.83 लाख मानव-दिवस का सीधा रोजगार और 18.46 लाख मानव-दिवस का अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।