नई दिल्ली, 20 नवंबर । बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत के बाद नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बधाई दी।
गडकरी ने एक्स पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और नई मंत्रिपरिषद को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग की डबल इंजन सरकार बिहार के विकास को नई गति देगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राजग सरकार के कार्यकाल में राज्य में तेज विकास, आधुनिक बुनियादी ढांचे का विस्तार, सुशासन की मजबूती और विकसितभारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में बिहार की भूमिका और सुदृढ़ होगी।
