-ब्रजवासियों को स्थायी सांस्कृतिक धरोहर देना चाहती हूं: सांसद हेमा
-हिमाचल चुनाव कैंपेन से समय निकालकर सीएम योगी भी कर सकते हैं शिरकत
-कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ के कुल 22 कलाकार मथुरा पहुंचेंगे
मथुरा, 06 नवम्बर (हि.स.)। मथुरा स्थित जवाहर बाग की प्राकृतिक छटा के बीच कार्तिक रास पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूर्णचंद्र की शीतल रश्मियों में मंगलवार को होने वाला ब्रज कार्तिक रास महोत्सव ब्रज की सांस्कृतिक धरोहर और पौराणिक महत्व का एक बार फिर से अवलोकन कराएगा। रविवार सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि 08 नवंबर को जवाहर बाग परिसर के हरे भरे वृक्षों के बीच कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में कृष्ण और राधा रानी की अनुभूति देखने को मिलेगी, मेरा बहुत पहले से एक सपना था, जो आज पूरा होने जा रहा है। मैं मथुरा में जो भी कार्यक्रम करूं, वह यादगार बने। जवाहर बाग के अंदर प्राकृतिक छत्रछाया के बीच रास करूंगी।
रविवार को स्थानीय होटल में जानकारी देते हुए सांसद हेमामालिनी ने बताया कि ब्रज कार्तिक रास महोत्सव के अंतर्गत राधा रासबिहारी रास नृत्य नाटिका का आयोजन नाट्यविहार कला केंद्र के दल द्वारा रास पूर्णिमा के पावन पर्व पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने से पहले से ही ब्रज का आध्यात्मिक रस मुझे आकर्षित करता रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की भूमि और उनकी लीलाओं से मेरा अंतःकरण से जुड़ाव रहा है। ब्रज के भौगोलिक तथा भौतिक विकास के साथ यहां के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटनीय विकास को नई ऊंचाईयां प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ब्रज रास महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला एक ऐसा ही भक्तिपूर्ण आयोजन है, जिसके लिए जवाहर बाग के प्राकृतिक वातावरण का चुनाव किया गया है। उन्होंने कहा कि वे सांसद और कलाकार ही नहीं फिल्म निर्देशक भी हैं। ऐसे में जवाहर बाग की परिस्थितियों ने मुझे काफी आकर्षित किया। हम भगवान की लीलाओं को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे और लोगों को द्वापरयुगीन अनुभूति प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल चुनाव प्रचार में व्यस्त सीएम योगी आदित्यनाथ भी समय निकालकर कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्राम घाट पर कार्यक्रम करने का उनका अधूरा सपना है, जो जल्द ही पूरा होगा। इस कार्यक्रम को वे ब्रजवासियों को धरोहर स्वरुप देने का प्रयास करेंगी।
समन्वयक कान्हा अकादमी के अनूप शर्मा ने बताया कि ग्रहण काल के बाद सायं 7 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसमें दिल्ली, मुंबई और लखनऊ से गणमान्य लोगों के आने की संभावना है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी, देवेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, कुंजबिहारी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
