सोलन, 06 नवंबर ( हि. स.) । प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते भाजपा के स्टार प्रचारक राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रविवार को महा जनसम्पर्क अभियान एवं विजय संकल्प रैली करने सोलन पहुंचे । शहर के माल रोड़ से नड्डा ने जनता के बीच जाकर भाजपा प्रचार करते हुए स्थानीय उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने का आह्वान किया । उन्होंने शहर के दुकानदारों व सड़क से गुजरते हुए लोगों को खुद भाजपा प्रचार के पर्चे दिए । उनके साथ सोलन मण्डल भाजपा के कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे ।
करीब दो घण्टे तक नड्डा ने शहर की परिक्रमा की और सोलन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। जे.पी. नड्डा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ही जनता के विकास के लिए आवश्यक है । इसके लिए सोलन की जनता बहुमत से सोलन के प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील
