iPhone यूजर्स के लिए, Whatsapp लाया बड़ा अपडेट | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Science & Technology

iPhone यूजर्स के लिए, Whatsapp लाया बड़ा अपडेट

Date : 18-Jul-2024

मेटा की मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लाने जा रहा है. इस अपडेट के बाद आईफोन पर वॉट्सऐप कॉलिंग का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने जा रहा है. वॉट्सऐप iOS 24.14.78 पर ये अपडेट ला रहा है. इस नए कॉलिंग इंटरफेस को सभी आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले वॉट्सऐप ने नई कॉलिंग स्क्रीन पर काम करना शुरू किया था. इसमें यूजर की प्रोफाइल फोटो को बड़ा कर दिया था. 

 कॉलिंग फीचर को दिया गया है मॉर्डन लुक: आईफोन यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ऐप स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से अपडेट कर सकते हैं. लीक्स के मुताबिक इस नए फीचर से आप वॉट्सऐप कॉल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही ये कॉलिंग फीचर को मॉर्डन लुक देगा. गौरतलब है कि वॉट्सऐप इससे पहले एंड्रॉर्ड यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर भी अपडेट कर रहा है. इसके तहत यूजर्स को अब वॉट्सऐप पर कॉलिंग बार या डायलर का ऑप्शन मिलेगा. इससे यूजर डायरेक्ट वॉट्सऐप पर नंबर डायल कर कॉल कर सकेंगे. वॉट्सऐप कॉल के लिए नंबर सेव नहीं करना होगा.
वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप पर कॉलिंग बॉटम बार मिलेगा. ये फोन के नीचे की तरफ होगा. साथ ही नए इंटरफेस में सेमी ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड दिया है. इसके अलावा कॉल काटने वाले बटन को रिडिजाइन किया गया है. साथ ही वीडियो कॉलिंग और म्यूट बटन भी दिया गया है. यदि आपके आईफोन में ये फीचर अभी तक नहीं आया है तो आने वाले हफ्तों में ये फीचर रोल आउट कर दिया जाएगा.   
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement