कॉलिंग फीचर को दिया गया है मॉर्डन लुक: आईफोन यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ऐप स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से अपडेट कर सकते हैं. लीक्स के मुताबिक इस नए फीचर से आप वॉट्सऐप कॉल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही ये कॉलिंग फीचर को मॉर्डन लुक देगा. गौरतलब है कि वॉट्सऐप इससे पहले एंड्रॉर्ड यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर भी अपडेट कर रहा है. इसके तहत यूजर्स को अब वॉट्सऐप पर कॉलिंग बार या डायलर का ऑप्शन मिलेगा. इससे यूजर डायरेक्ट वॉट्सऐप पर नंबर डायल कर कॉल कर सकेंगे. वॉट्सऐप कॉल के लिए नंबर सेव नहीं करना होगा.
