YouTube पर नया फीचर: अब यूजर्स वीडियो के साथ ऑडियो क्वालिटी भी कर सकेंगे सेट | The Voice TV

Quote :

" कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है " - पोप फ्रांसिस

Science & Technology

YouTube पर नया फीचर: अब यूजर्स वीडियो के साथ ऑडियो क्वालिटी भी कर सकेंगे सेट

Date : 21-Mar-2025

YouTube पर आने वाला नया फीचर: यूजर्स अब वीडियो के साथ ऑडियो क्वालिटी भी सेट कर सकेंगे

YouTube जल्द ही एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स वीडियो की क्वालिटी की तरह ऑडियो क्वालिटी भी अपनी पसंद के हिसाब से एडजस्ट कर सकेंगे। यह फीचर YouTube ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है, जिससे पता चला है कि वीडियो क्वालिटी के अलावा अब यूजर्स ऑडियो क्वालिटी को भी सेट कर पाएंगे। इस फीचर की काफी समय से मांग की जा रही थी।

अब तक केवल वीडियो क्वालिटी एडजस्ट करने का विकल्प था

अभी तक YouTube पर केवल वीडियो क्वालिटी को एडजस्ट किया जा सकता था, लेकिन इसका ऑडियो क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता था। चाहे आप हाई क्वालिटी में वीडियो देख रहे हों, ऑडियो क्वालिटी वही रहती थी, जो अपलोडर ने सेट की होती थी। उदाहरण के लिए, 144p वीडियो देखने पर भी ऑडियो फॉर्मेट वही रहता था, जो 1080p पर होता था। Opus 251 ऑडियो फॉर्मेट 128kbps बिटरेट और 48KHz ऑडियो के बराबर होता है।

नए फीचर में मिलेंगे ये तीन ऑडियो ऑप्शन

नए फीचर में यूजर्स को तीन ऑडियो क्वालिटी ऑप्शन मिलेंगे:

  1. ऑटो: इंटरनेट स्पीड के हिसाब से ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट करता है।
  2. नॉर्मल: यह स्टैंडर्ड ऑडियो क्वालिटी प्रदान करेगा।
  3. हाई: इसमें अधिक बिटरेट ऑप्शन मिलेगा, जिससे बेहतर क्लैरिटी मिलेगी।

प्रीमियम यूजर्स के लिए विशेष सुविधा

हालांकि, अभी तक की जानकारी के अनुसार, यह फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी अपने प्रीमियम यूजर्स को अधिक सुविधाएं देना चाहती है, इसलिए यह नया फीचर केवल पेड यूजर्स तक ही सीमित हो सकता है। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement