मसानजोर डैम | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

मसानजोर डैम

Date : 23-Sep-2023

 हरियाली से परिपूर्ण जंगलों और पहाड़ियों के बीच एक सुंदर डैम का नजारा लेना है, चले आइये दुमका स्थित मसानजोर डैम। दुमका से 31 किलोमीटर दूर स्थित मसानजोर में तिलपाड़ा बराज (कनाडा डैम के नाम से भी प्रसिद्ध) भी है। यह इलाका आउटिंग के लिए बिल्कुल सटीक है। यहां मयूराक्षी भवन बंगला और निरीक्षण बंगला ठहरने के लिए काफी अच्छी जगह है। इस डैम का निर्माण पन बिजली योजना के लिए किया गया था, लेकिन अब यह एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में भी बदल चुका है। पहाड़ियों के नीचे खूबसूरत बगीचे और दो सुंदर डाक बंगले पूरे इलाके को एक अनोखी छटा प्रदान करती है, जिससे देखनेवाले भी मुग्ध हो जाते हैं।

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement