लोनावाला के प्रमुख आकर्षण में से एक पावना झील पावना बांध के पानी से बनी एक कृत्रिम झील है जोकि लोनावाला के बाहरी इलाके में स्थित हैं। लोनावाला के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थानों के बीच यह झील पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सुन्दर वातावरण और प्राकृतिक हरियाली से भरपूर पावना झील के आसपास का नजारा एक शानदार पिकनिक स्पॉट को तैयार करता हैं। लोनावाला और लोहागढ़ किला से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।