"क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज" का लोकार्पण आज | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Travel & Culture

"क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज" का लोकार्पण आज

Date : 06-Mar-2024

 भोपाल, 6 मार्च । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) अपरान्ह तीन बजे अशोकनगर के प्राणपुर में देश के पहले “क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज” का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय वस्त्र एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव तथा मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग द्वारा हस्तशिल्प उत्पादों की गुणवत्ता का विकास, उत्पादों को बाजारोन्मुखी बनाना, कारीगरों को कौशल विकास, उन्नत तकनीकी का प्रशिक्षण, आधुनिक वितरण का प्रदाय तथा उत्पादों की विणपन सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मप्र टूरिज्म बोर्ड की पहल पर केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय एवं मप्र शासन द्वारा सात करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से अशोक नगर के प्राणपुर-चन्देरी में ‘’क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज’’ का विकास किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय बुनकरों एवं शिल्पकारों की कला को संरक्षित करते हुए बाजार मुहैया कराना है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: 10 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहाँ से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: लगभग 10.30 बजे भिण्ड पहुंचेंगे और वहाँ पर स्थानीय कार्यक्रम व रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद प्रात: 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कड़ी में सहकारिता सम्मेलन व किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और सिंगल क्लिक द्वारा किसान सम्मान निधि व फसल बीमा योजना की धनराशि किसानों के खातों में अंतरित करेंगे।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव भिण्ड में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे अशोकनगर जिले के ग्राम जानोदा पहुँचेंगे और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे और किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.30 बजे चंदेरी हैलीपैड पहुँचेंगे और वहाँ पर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 3.45 बजे प्राणपुर गाँव के शटल चौक पहुँचेंगे और वहाँ पर हैण्डलूम कैफे व एमफी थियेटर का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेला मैदान चंदेरी पहुँचेंगे और वहाँ पर जनसभा को संबोधित करेंगे एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल पांच बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement