Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

Travel & Culture

मार्च में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन आप भी करें प्लान

Date : 06-Mar-2024

 न गर्मी न सर्दी, मार्च में मौसम बहुत सुहाना हो जाता है | ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए आज हम बताने जा रहे हैं, देश के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में, जहां के लिए आप इस महीने प्लान कर सकते हैं | 

गुलमर्ग 

अगर आप भारत में रहकर स्विटजरलैंड का मजा लेना चाहते हैं, तो गुलमर्ग घूमने जरूर जाएं | कश्मीर में मौजूद गुलमर्ग में आप बर्फ से ढकी चोटियों और प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं | 

नैनीताल 

उत्तराखंड में उपस्थित नैनीताल में आप शानदार मौसम का मजा ले  सकते हैं| वहां के झील में आप बोटिंग कर सकते हैं साथ ही, वहां ट्रेकिंग करते हुए चीना पीक पर  जाकर हिमालय की चोटी को देख सकते हैं | 

शिमला 

दिल्ली से बहुत करीब में स्थित शिमला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप 3 दिनों की छुट्टी में भी घूमने जा सकते हैं | 

कोडाइकनाल 

तमिलनाडु में स्थित कोडाइकनाल बहुत ही मोहक और सुकून भरा हिल स्टेशन है, जहां आप पार्टनर के साथ भी यादगार पल का आनंद ले सकते हैं | 

शिलांन्ग 

मेघालय का शिलांन्ग  इस महीने घूमने के लिए बहुत सुंदर जगहों में से एक है | वहां के प्राकृतिक सुंदरता को देखने लोग दूर - दूर से आते हैं | 

ऋषिकेश 

ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां   मौसम के अनुकून इस महीने जाना बहुत अच्छा है |  न तेज गर्मी और न ही सर्दी,  इस मौसम में वहां घूमना बहुत ही मजेदार हो सकता है वहां का राम झूला और लक्ष्मण झूला टूरिस्टों की पसंदिता जगह है | 

 

माउंट आबू 

राजस्थान में स्थित माउंट आबू एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां मौजूद नक्की लेक से उगते हुए सूरज को देखकर आप अलग ही महसूस करेंगे वो नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है | 

इन सबके  अलावा मसूरी, कुर्ग, ऊटी आदि जगहों का भी प्लान कर सकते हैं | 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement