Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

International

मिसिसिपी में नेशनल गार्ड का लड़ाकू हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो सैनिकों की मौत

Date : 24-Feb-2024

 वाशिंगटन, 24 फरवरी । संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण प्रांत मिसिसिपी के पूर्वोत्तर में हेलीकॉप्टर (एएच-64 अपाचे ) के दुर्घटनाग्रस्त होने से नेशनल गार्ड के दो सैनिकों की मौत हो गई। यह हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था।

फॉक्स न्यूज के अनुसार एएच-64 अपाचे प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बाल्डविन के पास जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह स्थल मेम्फिस (टेनेसी) से लगभग 115 मील (185 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में है।

मिसिसिपी नेशनल गार्ड ने कहा है कि प्रेंटिस काउंटी शेरिफ रैंडी टोलर ने इस हवाई हादसे में उसके दो सैनिकों की मौत की पुष्टि की है। मिसिसिपी नेशनल गार्ड ने समाचार विज्ञप्ति में कहा है कि हेलीकॉप्टर एएच-64 अपाचे एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इस समय उसकी सबसे बड़ी चिंता दोनों सैनिकों के परिवार के सदस्यों की सहायता करना है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement