भारत दौरे पर गए नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री पौडेल ने की जेपी नड्डा से मुलाकात | The Voice TV

Quote :

भविष्य का निर्माण करने के लिए सपने से बढ़कर कुछ नहीं है - विक्टर ह्यूगो

International

भारत दौरे पर गए नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री पौडेल ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

Date : 07-Oct-2024

काठमांडू, 07 अक्टूबर। भारत दौरे पर गए नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तथा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से नई दिल्ली

में द्विपक्षीय वार्ता की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल होने गए नेपाल के मंत्री ने नड्डा से स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न सहयोग परियोजना पर चर्चा की।वार्ता में पौडेल ने नेपाल में शुक्लागंडकी के बेलचौतारा में जीपी कोइराला मेमोरियल अस्पताल को 300 बिस्तरों और आधुनिक उपकरणों वाला अस्पताल बनाने को लेकर आग्रह किया।

इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री पौडेल ने नेपाल के स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के अतुलनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए आने वाले दिनों में इसी तरह का सहयोग जारी रखने का आग्रह किया है। उन्होंने भारत सरकार के आर्थिक सहयोग से काठमांडू में निर्मित ट्रॉमा सेंटर को अपग्रेड करने का आग्रह करते हुए वहां डायलिसिस सेवाओं को जोड़ने का प्रस्ताव रखा, जिसे नड्डा ने आवश्यक सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। पौडेल के अनुसार भारत ने नेपाल में सर्पदंश के मरीजों के इलाज और डिजिटल स्वास्थ्य अभियान के कार्यान्वयन में मदद के अनुरोध पर भी मदद करने का वादा किया है।

स्वास्थ्य मंत्री पौडेल ने बताया कि जल्द ही दोनों देशों के स्वास्थ्य सचिव, विदेश सचिव और वित्त सचिव की बैठके होगी, जिसमें नेपाल की तरफ से प्रस्तावित परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रारंभिक समझौते की रूप रेखा तैयार की जाएगी। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री ने नड्डा को नेपाल यात्रा करने का निमंत्रण भी दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस वार्ता के दौरान नड्डा ने कहा कि वो भी भगवान पशुपतिनाथ की पावन भूमि पर जाकर उनका दर्शन करने को उत्सुक हैं और समय अनुकूल मिलने पर वो अवश्य नेपाल का भ्रमण करेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement