हैती में अमेरिका के दो विमानों पर गोलीबारी | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

International

हैती में अमेरिका के दो विमानों पर गोलीबारी

Date : 12-Nov-2024

 पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 12 नवंबर । अमेरिका के दो विमानों पर हैती के हवाई क्षेत्र में सोमवार को उड़ान भरते समय गोलीबारी की गई। इनमें से एक विमान स्पिरिट एयरलाइंस का (उड़ान संख्या 951) है। वह पोर्ट-ऑ-प्रिंस में उतरने का प्रयास करते समय गोलियों की चपेट में आ गया। दूसरा विमान जेटब्लू एयरवेज (उड़ान संख्या 935) है।

मियामी हेराल्ड अखबार की खबर के अनुसार, न्यूयॉर्क जाने वाला जेटब्लू एयरवेज का विमान उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चालक दल के सुरक्षित पहुंचने के बाद ही जेटब्लू को पता चला कि उस पर गोली चलाई गई है। जेटब्लू एयरवेज के प्रवक्ता डेरेक डोंब्रोव्स्की ने बताया कि शुरू में परिचालन दल ने कोई समस्या नहीं बताई थी। उड़ान के बाद निरीक्षण से पता चला कि विमान के बाहरी हिस्से पर गोली लगी। संबंधित अधिकारियों के सहयोग से इस घटना की जांच की जा रही है।

संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि पोर्ट-ऑ-प्रिंस के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी तरह के हवाई यातायात को 18 नवंबर तक के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। डोंब्रोव्स्की ने कहा कि हैती में नागरिक अशांति के कारण दो दिसंबर तक देश से आने-जाने वाली सभी उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

बताया गया है कि स्पिरिट एयरलाइंस की उड़ान फोर्ट लॉडरडेल से रवाना हुई थी। गोलीबारी के बाद उसे डोमिनिकन गणराज्य के एक हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। वहां उसे सुरक्षित उतार लिया गया। इस घटना के बाद स्पिरिट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल पोर्ट-ऑ-प्रिंस और कैप-हाईटियन में सेवा निलंबित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोट आईं। गोलीबारी में विमान को नुकसान हुआ है। इस वजह से विमान को सेवा से हटा दिया गया है। मेहमानों और चालक दल को फोर्ट लॉडरडेल में वापस लाने के लिए अलग विमान की व्यवस्था की जा रही है।

डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने सोमवार को कहा कि यह एक आतंकवादी कृत्य है। इन सशस्त्र गिरोहों को आतंकवादी समूह घोषित करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर पर भी सशस्त्र गिरोह ने गोलीबारी की थी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement