अमेरिका में संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर से आठ खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पवित्तर सिंह बटाला भी शामिल है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बटाला को कई आतंकी मामलों में वांछित घोषित कर रखा है।
एनआईए ने हाल ही में दाखिल किए गए आरोपपत्र में बटाला के नाम को बीकेआई के नामित आतंकवादी लखबीर लांडा और जतिंदर जोती के साथ शामिल किया था। यह गिरफ्तारियाँ एक बहु-एजेंसी संयुक्त जांच के बाद की गई हैं, जिसमें स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) टीमों ने भी हिस्सा लिया।
भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एक गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ का हिस्सा हैं। एफबीआई ने इन आतंकियों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान हथियार, गोला-बारूद और भारी मात्रा में नकदी भी जब्त की है।
इन आतंकवादियों पर अपहरण, यातना, गैरकानूनी हिरासत, आपराधिक साजिश, गवाहों को धमकाने और अर्ध-स्वचालित हथियारों से हमले जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इसके अलावा, इनके पास से गिरोह से संबंधित अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
एफबीआई और भारतीय एजेंसियों के बीच इस कार्रवाई को लेकर घनिष्ठ समन्वय बना हुआ है, और माना जा रहा है कि यह नेटवर्क अमेरिका, कनाडा और भारत सहित कई देशों में सक्रिय था।