मंगलुरु विस्फोट में आतंकी कनेक्शन आया सामने, एनआईए को जांच सौंपने की संभावना बढ़ी | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

मंगलुरु विस्फोट में आतंकी कनेक्शन आया सामने, एनआईए को जांच सौंपने की संभावना बढ़ी

Date : 21-Nov-2022

 बेंगलुरु, 21 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के मंगलुरु शहर में 19 नवंबर को हुए ऑटो रिक्शा विस्फोट मामले में अब आतंकी कनेक्शन सामने आया है। कम तीव्रता के कुकर बम विस्फोट में घायल शारिक का अल-हिंद मॉड्यूल से जुड़े एक युवक के संपर्क में होने की जानकारी आई है। शारिक के खिलाफ तीन मामले में पहले से ही दर्ज है। आतंकी कनेक्शन होने पर इस विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की संभावना बढ़ गई है।

दरअसल, कर्नाटक के मेंगलुरु में कांकनाडी थाना क्षेत्र में शनिवार लगभग 5 बजे एक ऑटो रिक्शा में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। इस धमाके में ऑटो में सवार मोहम्मद शारिक और रिक्शा चालक पुरुषोत्तम पुजारी घायल हो गए थे। घायल मोहम्मद शारिक को मेंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की पूछताछ और जांच में शरीक की भूमिका संदिग्ध लगी।

इस संबंध में एडीजीपी (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपित शारिक के खिलाफ दो मेंगलुरु में और एक शिवमोग्गा जिले में दर्ज हैं। इनमें से दो मामलों में उसे यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा में यात्री के रूप में बैठे शारिक के पास एक बैग में कुकर बम था, जिसमें विस्फोट हो गया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान शारिक के हैंडलर अराफात अली के बारे में जानकारी मिली है, वह भी दो मामलों में आरोपित है। वह भी अल-हिंद मॉड्यूल से जुड़े मुस्सविर हुसैन के संपर्क में था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली शहर में चार स्थानों और मंगलुरु शहर में एक स्थान पर सोमवार सुबह तलाशी ली गई। इस दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि शारिक शनिवार को ही मंगलुरु आया था और उसने फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया था। इस घटना से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की गई है। इस आधार पर कहा जा सकता कि उसकी हरकतें किसी आतंकवादी संगठन से प्रेरित और प्रभावित हैं।

मंगलुरु ब्लास्ट मामले में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने एक बयान में कहा है कि कुछ महीने पहले ऐसी ही एक घटना कोयम्बटूर में घटी थी। वहां भी मंदिर के पास विस्फोट करने की योजना बनाई थी। आरोपित शारिक कोयम्बटूर भी गया था और एक व्यक्ति से मिला। पुलिस ने पिछले दो महीनों में उसकी गतिविधियों का पता लगाया है। हम यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या शारिक के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों, प्रतिबंधित संगठनों या स्लीपर सेल से संबंध है, जो उस क्षेत्र में सक्रिय हो सकते हैं।

कर्नाटक के मंगलुरु शहर में एक ऑटो रिक्शा में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट में आतंकी कनेक्शन सामने आने पर इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने की संभावना बढ़ गई है। इससे पहले रविवार को कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने मंगलुरु में ऑटो रिक्शा में विस्फोट को आतंकी घटना बताया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement