नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। भारत ने सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) पर ग्लोबल पार्टनरशिप की अध्यक्षता संभाली। जीपीएआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जिम्मेदार और मानव-केंद्रित विकास और उपयोग का समर्थन करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पहल है।
हाल ही में भारत ने बाली, इंडोनेशिया में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 की अध्यक्षता भी संभाली है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने फ्रांस से प्रतीकात्मक ग्रहण के लिए टोक्यो में आयोजित जीपीएआई की बैठक में आभासी रूप से भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो निवर्तमान परिषद अध्यक्ष है।
इस अवसर पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “हम सदस्य देशों के साथ घनिष्ठ सहयोग में काम करेंगे ताकि एक ऐसा ढांचा तैयार किया जा सके जिसके चारों ओर दुनिया भर के नागरिकों और उपभोक्ताओं की भलाई के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शक्ति का दोहन किया जा सके और सुनिश्चित करें कि दुरुपयोग और उपयोगकर्ता के नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त रेलिंग हों।”
उन्होंने कहा कि भारत आधुनिक साइबर कानूनों और ढांचे का एक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है जो खुलेपन, सुरक्षा और विश्वास एवं जवाबदेही की तीन सीमा शर्तों से प्रेरित है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
