कंपनी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन का आरोप
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद स्थित अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड कंपनी की 16 करोड़ रुपये की सावधि जमा (एफडी) को जब्त कर लिया है। ईडी ने यह जानकारी दी है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देश और विदेश में तेल खोज कंपनियों को भूकंपीय सर्वेक्षण सेवाएं मुहैया कराने वाली अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड की 16 करोड़ रुपये की सावधि जमा (एफडी) जब्त की गई है। ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन के लिए यह कार्रवाई की है।
ईडी के मुताबिक अल्फाजियो ने फेमा के प्रावधानों का उल्लंघन कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कुछ धन स्थानांतरित किया था। जांच एजेंसी ने बताया कि हैदराबाद स्थित यह कंपनी भारत और विदेशों में तेल खोज और उत्पादन कंपनियों को भूकंपीय सर्वेक्षण सेवाएं प्रदान करती है। इसके साथ ही यह कंपनी फ्रांस, सिंगापुर और नीदरलैंड में स्थित कई आपूर्तिकर्ताओं से भूकंपीय डेटा अधिग्रहण के लिए विभिन्न उपकरणों का आयात भी करती रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर