त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर परिसर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर परिसर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया

Date : 15-Feb-2025

नई दिल्ली, 15 फ़रवरी । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और त्रिपुरा में पुनर्विकसित माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर परिसर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी से लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को त्रिपुरा के लोगों की ओर से त्रिपुरा में पुनर्विकसित माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर परिसर का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को फ्रांस और अमेरिका की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कमालपुर से संतिरबाजार वाया अंबासा, गंदा ट्विसा, अमरपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में भी चर्चा की। इसके अलावा राज्य में एम्स, आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रमुख संस्थानों की स्थापना की आवश्यकता से उन्हें अवगत कराया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement