गंभीरा ब्रिज दुर्घटना: मृतकों की संख्या 21 पर पहुंची, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

गंभीरा ब्रिज दुर्घटना: मृतकों की संख्या 21 पर पहुंची, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा

Date : 11-Jul-2025

गांधीनगर, 11 जुलाई । वडोदरा और आणंद के बीच गंभीरा पुल हादसे के बाद तीसरे दिन के रेस्क्यू अभियान में तीन ट्रक और एक बाइक को नदी से बाहर निकाला गया। हादसे में घायलों में से दो और लोगों की अस्पताल में मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने घटनास्थल का दौरा किया और बाद में अस्पताल में घायलों से मिले और उनका हाल जाना।

वडोदरा और आणंद के बीच नदी पर बना गंभीरा पुल 9 जुलाई को अचानक ढह गया था, जिससे कई वाहन नदी में गिर गए थे। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग लापता हो गए थे। दुर्घटना के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। शुक्रवार काे तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान में नदी से तीन ट्रक और एक बाइक को बाहर निकाला गया। ट्रक में मौजूद सल्फ्यूरिक एसिड नदी में फैलने के कारण रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं। हादसे के 50 घंटे बाद भी रेस्क्यू पूरा नहीं हाे सका। आशंका है कि नदी में गिरे ट्रक के नीचे कुछ लोग दबे हो सकते हैं।

इसी बीच दुर्घटना में घायल बोरसद तालुका के दहिवन गांव निवासी नरेन्द्र सिंह रतन सिंह परमार की सयाजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो शव पानी में फंसे दिखे हैं। इस तरह हादसे में मृतकों की कुल संख्या 21 हो गई है।

इससे पहले 9 तारीख की रात तक नदी से 13 शव बरामद हो चुके थे। 10 तारीख को 5 और शव बरामद हुए। आज ऋषिकेश पटेल ने घटना स्थल और सयाजी अस्पताल पहुंचे। ऋषिकेश पटेल ने कहा कि आज वे रेलवे अधिकारियों के साथ घटना का जायजा लेने आए हैं। उनके मुताबिक प्रारंभिक चरण में पता चला है कि पुल का आधार और जोड़ टूट जाने के कारण पुल का हिस्सा खिसक गया है। सरकार ने तत्काल कदम उठाए हैं। अधिकारियों को 30 दिनों के भीतर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

मंत्री पटेल ने कहा कि सड़क और भवन विभाग की जांच समिति 30 दिन में विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इसकी जांच रिपाेर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से जहां भी लापरवाही सामने आई है, उसके लिए जिम्मेदार सड़क और भवन विभाग के चार अधिकारियों को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दुर्घटना के बाद नदी में गिरे वाहनाें की खोजबीन कार्य अंतिम चरण में है। गिरे वाहनों को बाहर निकाल लिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement