प्रधानमंत्री देर शाम पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस की शुरूआत | The Voice TV

Quote :

“हर नया दिन एक नया मौका है, अपने लक्ष्य के करीब जाने का।”

National

प्रधानमंत्री देर शाम पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस की शुरूआत

Date : 28-Nov-2025

 
रायपुर, 28 नवंबर ।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस की शुरूआत हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीती देर रात रायपुर पहुंच गए हैं। आज शुक्रवार की देर शाम को पीएम नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। रायपुर में इस कार्यक्रम और सुरक्षा को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार की शाम 7 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसवे यहाँ से सीधे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित एम-1 और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम-11 आवास में ठहरेंगे।

नए सर्किट हाउस में एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सर्किट हाउस में 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए हैं। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे बुक हैं। इस कार्यक्रम में 33 राज्यों से आने वाले डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी समेत 75 पुलिस अधिकारी ठहरेंगे।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement