विदिशा, 28 नवंबर । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार को विदिशा जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनके मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत गुलाबगंज में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाय़एगा।
जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोड़िया ने ग्राम पंचायत गुलाबगंज में आयोजित विशेष शिविर की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर प्रोटोकाल अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर कृषि यंत्रो की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
