इंदौर, 28 नवंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की अध्यक्ष विजया रहाटकर आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर आ रही हैं। वे यहां इंदौर संभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की सुबह 11 बजे स्थानीय रेसीडेंसी कोठी में बैठक लेंगी। इसके बाद दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक "राष्ट्रीय महिला आयोग ...आपके द्वार" महिला जनसुनवाई का आयोजन रेसीडेंसी कोठी में होगा। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से इंदौर संभाग के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं जिलों के पुलिस अधीक्षक की समीक्षा बैठक होगी।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर जनसुनवाई करेंगी, जिसमें इंदौर जिले के पुलिस विभाग की वर्ष 2023-2025 तक की 40 लंबित शिकायतों के साथ-साथ अन्य प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। साथ ही यदि कोई महिला अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहती है तो उक्त समय पर उपस्थित हो सकती है। अध्यक्ष द्वारा वन स्टॉप सेंटर (सखी केन्द्र) का निरीक्षण भी किया जायेगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर इंदौर प्रवास के दौरान यशोदा एप के कार्यक्रम में भी भाग लेंगी। यह कार्यक्रम सुशील बंसल कॉलेज में आयोजित होगा। अध्यक्ष विजया रहाटकर 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे पॉश एक्ट (कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन संबंधी अधिनियम ) की कार्यशाला में भी शामिल होंगी, जिसमें संभाग स्तर के स्थानीय परिवाद समिति एवं आंतरिक परिवाद समिति के सदस्य गण उपस्थित रहेंगे।
