ऑपरेशन सतर्क के तहत बिना दावे वाली विदेशी शराब बरामद | The Voice TV

Quote :

“हर नया दिन एक नया मौका है, अपने लक्ष्य के करीब जाने का।”

National

ऑपरेशन सतर्क के तहत बिना दावे वाली विदेशी शराब बरामद

Date : 28-Nov-2025

 
भागलपुर, 28 नवंबर । रेलवे परिसर में गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए तेज़ कोशिशों के तहत मालदा डिवीज़न के रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स ने ऑपरेशन सतर्क के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी चेकिंग ड्राइव चलाई, जिसके दौरान ट्रेन नंबर 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस से बिना दावे वाली विदेशी शराब बरामद की गई।

प्लेटफ़ॉर्म एरिया और ट्रेनों में गैर-कानूनी और आपत्तिजनक चीज़ों के खिलाफ़ खास चेकिंग की गई। ट्रेन नंबर 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस की सरप्राइज़ चेकिंग के दौरान, कोच बी5 में एक बर्थ के पास एक नीला ट्रॉली बैग संदिग्ध हालत में मिला।

बार-बार अनाउंसमेंट और पूछताछ के बावजूद, कोई भी पैसेंजर बैग पर मालिकाना हक जताने के लिए आगे नहीं आया। सिक्योरिटी वेरिफिकेशन पूरा होने पर, बैग खोला गया और कुल 47 बोतलें विदेशी शराब बरामद हुईं, जिनकी कीमत 11,760/- थी। शराब को कानूनी नियमों के तहत लावारिस मानकर ज़ब्त कर लिया गया और पूरा कंसाइनमेंट आरपीएफ पोस्ट भागलपुर लाया गया।

इसके बाद, ज़ब्त की गई शराब को आगे के कानूनी डिस्पोज़ल के लिए एक्साइज़ डिपार्टमेंट, भागलपुर को सौंप दिया गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement