महोबा, 28 नवंबर। उत्तर प्रदेश के महोबा में नगर की गलियों में बिछाई जा रही गैस पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। गलियों की खुदाई के बाद पाइप लाइन बिछाने का काम कछुआ गति से होने से बुजुर्गों एवं बच्चों को निकलना दूभर हो रहा है।समस्या से जूझ रहे लोगों ने शुक्रवार को नगर पालिका में शिकायत दर्ज करा समस्या के निस्तारण की गुहार लगाई है।
जनपद मुख्यालय के सुभाष नगर में इन दिनों गैस की भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की जा रही है। जहां नगर वासियों ने बताया कि वर्षों इंतजार के बाद सड़क का निर्माण हुआ और अब गैस पाइप लाइन के लिए ठेकेदार के द्वारा सड़क को दोनों ओर गहराई से खोद दिया गया है। जिससे घर से बाहर अपने वाहन तक नहीं निकल पा रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। सुभाष नगर में जेल के पीछे रहने वाले सुरेश पचौरी, नंदू कुशवाहा, मुकेश उपाध्याय, शिवबालक सेन, राहुल सिंह का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए आधुनिक उपकरण और मशीन होने के बाद भी सड़क की खुदाई की जा रही है।
नंदू कुशवाहा की भांजी की शादी दो दिन बाद है, जिसका मंडप मायना का कार्यक्रम होना है। घर में मेहमानों का आना जाना है, ऐसे में घर के सामने गली में गहरी नाली खुदी पड़ी है।लोगों का कहना है कि पूर्व में बिछाई गई पाइप लाइन के बाद सड़कों की अब तक मरम्मत कराने का काम नहीं किया गया। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर मनमानी की जा रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार ने समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।
