जयपुर, 28 नवंबर । प्रदेश के कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदला गया। गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर सहित अजमेर, ब्यावर, डीडवाना और सीकर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा जालौर, सिरोही, राजसमंद, पाली, सिरोही के पिंडवाड़ा, मकराना, परबतसर और पाली के तखतगढ़ क्षेत्रों में भी वर्षा हुई।
जयपुर में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी जारी रही। तेज सर्द हवा के चलते ठंड का अहसास भी बढ़ने लगा है। आसमान में बादल छाए रहे और सुबह ग्यारह बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। शुकवार को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश, बूंदाबांदी की संभावना है। शनिवार को अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। 29 और 30 नवंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम से घना कोहरा छाने की आशंका है।विभाग ने अजमेर, नागौर, जयपुर और टोंक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश व मेघगर्जन की संभावना बनी हुई है।
