Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे, लोकसभा शाम 4 बजे तक स्थगित

Date : 27-Mar-2023

नई दिल्ली, 27 मार्च । बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को भारी हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद स्थगित कर दी गई। राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के आसन ग्रहण करने से पहले ही काले कपड़े पहने कांग्रेस और अन्य दलों के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे लोकसभा सांसद के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अडानी समूह के खिलाफ कॉरपोरेट धोखाधड़ी और स्टॉक मूल्य हेरफेर के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की ओर से जांच की मांग करते हुए नारे लगाए। सदन के भीतर हंगामे के माहौल को भांपते हुए सभापति ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी और हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, काले कपड़े पहने कांग्रेस सदस्य वेल में आ गए। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी काले रंग का दुपट्टा पहने नजर आईं, जबकि पार्टी के कुछ सांसदों ने काली कमीज पहन रखी थी। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने काले रंग का कुर्ता पहन रखा था।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, “मैं सदन को गरिमा के साथ चलाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।”

इससे पहले विपक्षी सांसदों ने दिन की रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनके कक्ष में बैठक की थी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement